Hira aur moti aapse mitrata kese prakat karte the ?
Answers
Answer:
heera aur moti aapas me seengh mila kr, ek dusre ko chaat kr athva sungh kr apna prem aur aapsi mitrata ko prakat karte the
हीरा और मोती आपस में मित्रता कैसे प्रकट करते थे ?
उत्तर : हीरा और मोती दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे | वह दोनों हमेशा साथ में रहते थे | वह दोनों आपस में मित्रता एक-दूसरे को जीभ से चाटकर अपने प्यार की भावना को दर्शाते थे | अपने सींगों को मिलाकर भी अपनी दोस्ती को प्रकट करते थे | वह एक दूसरे की बातों को अच्छे से समझते थे , वह एक दूसरे के लिए जान देने के लिए तैयार रहते थे |
हीरा और मोती एक दूसरे को चाटकर और सूंघ कर अपना प्रेम प्रकट करते थे | किसी भी मुसीबत में वह एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते थे | हीरा और मोती दोनों में इतना आपसी स्नेह था , वह एक दूसरे की मन की बात समझते थे| वह एक दूसरे से बहुत स्नेह करते थे |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/3860424
दो बैलों की कथा पाठ का सारांश बताइए