Hira aur moti ne sand ka ghamand kis prakar chaknachur kiya ?
Answers
Answered by
1
Answer:
Hey , here is your answer:
साँड को देखकर पहले तो हीरा-मोती घबरा गए थे फिर उन्होंने यह सोचा कि दोनों उस पर एक साथ चोट करें। एक आगे से दूसरा पीछे से उस पर चोट करेगा। जैसे ही साँड हीरा पर झपटा मोती ने उस पर पीछे से वार किया। साँड उस की तरफ दौड़ा तो हीरा ने उस पर आक्रमण कर दिया। साँड झल्लाकर हीरा का अंत कर देने के लिए चलाmगद्यखंड तो मोती ने बगल से आकर उस के पेट में सींग भोंक दिया तो दूसरी ओर से हीरा ने उसे सींग चुभो दिया। घायल होकर साँड भागा तथा इनका पीछा करने पर साँड बेदम होकर गिर पड़ा।
Hope it helps you
Similar questions