Social Sciences, asked by preetirani0708, 7 months ago

Hitler anusar mahilao ki kya jimmedari thi

Answers

Answered by morraman042
2

Answer:

सभी महिलाओं की युद्ध में ऐसी नाटकीय भूमिकाएं नहीं थीं, लेकिन युद्ध प्रयासों में उन्हें भी मदद करनी पड़ी. अमेरिका में लाखों महिलाओं ने पोस्ट कर्मचारी, कूड़ा इकट्ठा करने वाली और कारखानों में मजदूरों का काम किया. ये काम पहले मर्द किया करते थे. इंग्लैंड में करीब साढ़े छः लाख महिलाएं सेना की सहायक सेवाओं में काम कर रही थीं.

1945 की एक तस्वीर में 24 वर्षीया फैर्न कॉर्बेट को मीनियापोलिस स्ट्रीट की एक इमारत पर 10वें माले की ऊंचाई पर खिड़की साफ करते देखा जा सकता है. वह पहले एक कंपनी में स्टेनोग्राफर का काम करती थी. कुछ दूसरी महिलाएं इतना खुलकर अपना काम नहीं कर सकती थीं, जैसे कि फ्रांस में नाजी शासन का विरोध करने वाली सेरिस्टेंस की महिला सदस्य. वे अपनी जान की बाजी लगाकर बच्चों के प्रैम में छुपाकर प्रतिबंधित रेडियो और हथियारों को ट्रांसपोर्ट करती थीं.

Similar questions