Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

HOLA

LETTER.............XD​

Attachments:

Answers

Answered by ANGRY74
4

आपका उत्तर नीचे है

आपका पता

दिनां

प्रिय मीना,

आज मैं तुम्हे पढ़ाई के बारे में कुछ बताऊँगी देखो पढ़ाई हमारे जीवन में बहुत काम आई है तुम जो भी पढ़ोगी वो तुम्हे ज़िन्दगी में कभी कभी ज़रूर काम आएगी तुम जितना पढ़ोगी लिखोगी वो तुम्हारे ही काम आएगा उसमे और किसी का कोई भला नही होगा, हाँ पर अगर तुम उस पढ़ाई से किसी जा भला करना चाहा तो कर सकती हो

पढ़ाई लिखाई से तुम बहुत बड़ी इंसान बन सकती हो एक बार पढ़ाई ख़त्म करलो फिर तुम्हे कोई पढ़ाई के लिए नही बोलेगा फिर तो बस तुम ऐश करोगी

मेरा तुमसे बस यही कहना है कि खूब मन से पढ़ाई लिखाई करो एक अच्छी इंसान बन जाओ, माँ पिताजी का नाम रोशन करो

तुम्हारी बहन,

सुनीता

Answered by BrainlyPopularman
44

Answer:

दीक्षा भवन

कैरियर पाईट स्कूल

दिल्ली

दिनांक -

प्रिय भाई राहुल

शुभाशीर्वाद

मुझे तुम्हारा पत्र और उसके साथ तुम्हारी वार्षिक अंक तालिका भी मिली । मुझे खुशी हुई की तुम परीक्षा में उर्तीण हुए पंरत विभिन्न विषयो में जो अंक मिले है उनसे में संतुष्ट नहीं हुँ।

देखो मेरे भाई अभी तुम्हें बारहवीं कक्षा की परीक्षा देनी है । उसमें अच्छे अंक लाना अत्यंत आवश्यक है । उसके बाद तुम्हें इंजीनियरींग कॉलेज में दखिला पाने के लिए देश के लाखो परीक्षार्थीयों के साथ प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना होगा।

भाई, सिर्फ बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने से कुछ नहीं होता । प्रतियोगी परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं है, उसे पास करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। विशेष रूप से भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान तथा गणित पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

आशा करता हुँ, तुम अब मन लगाकर कड़ी मेहनत करोगे।

तुम्हारा प्रिय भाई

अजय

पता : -

सेवा में,

कुमार राहुल

मकान नम्बर - ८१

चौक बाजार

दिल्ली

Similar questions