Hindi, asked by Eutuxia, 2 months ago

Hola Mates,
• Subject : Hindi
• Topic : Letter Writing.
----------
Question : Write a letter on both the topics.
----------
• Answer both the question.
• Spammed Answer will be reported.
• Best Answer will be rewarded as Brainliest.
• Take your time and answer.
~ Thank you and Have a great day!

Attachments:

Answers

Answered by ImperialGladiator
15

१. अपने विद्यालय के प्राचार्य को वर्ग परिवर्तन करवाने हेतु एक प्रार्थना पत्र लिखिए -

सेवा में,

प्रधानाचार्य

दिनांक - ८.३.२०२१

[ विषय - सेक्शन बदलने हेतु ]

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन ये है की मैं थिया सातवी-बि कक्षा का छात्र हूं। में अपनी सेक्शन बदलकर सेक्शन-ए में जाना चाहता हूं, क्योंकि वहां मेरी बहन पढ़ती है और उस सेक्शन में सभी विद्यार्थियां बड़े ही मेधावी हैं। उन माधवी छात्रों के संगत में रहकर में अच्छे से पढ़ाई करूंगा और अच्छे अंक लाकर आपका नाम गर्व से ऊंचा करने का मौका नहीं गवाऊंगा। मुझे बड़ी खुशी होगी अगर आप मेरे याचिका को स्वीकार करें।

अतः आपसे मेरा आपसे निवेदन है की कृपया आप मुझे सेक्शन-ए में जाने की अनुमति प्रदान करें।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

थिया

कक्षा - ७

_____________________

२. अपने मित्र को जन्मदिन पर बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र लिखिए -

दिनांक - ८.३.२०२१

प्रिय मित्र,

तुम्हारा पत्र मिला बड़ी खुशी हुई। आशा है की तुम कुशलपूर्वक हो। तुम्हे जानकर बड़ी खुशी होगी की हर साल की तरह इस साल भी में अपना जन्मदिन २३ मार्च को मानने जा रहा हूं। इस शुभ दिन पर में ये चाहता हूं की तुम मेरे जन्मदिन पर आओ। इससे मुझे बोहोत खुशी मिलेगी। हम सब मिलकर खूब मौज करेंगे।

आशा है की मेरे इस स्नेह निमंत्रण को तुम अस्वीकार कर मुझे निराश नहीं करोगे। तुम्हारे इंतजार में :-

तुम्हारा मित्र,

थिया

Answered by мααɴѕí
3

Answer:

1 answer

सेवा में,

आदरणीय प्रधानाचार्य जी,

दोआबा खालसा सी. सै. स्कूल,

होशियारपुर।

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल की दसवीं-ए कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरा चचेरा भाई दसवीं-बी कक्षा में पढ़ता है। हम एक ही घर में रहते हैं। कृपया मुझे उस के सैक्शन में जाने की अनुमति प्रदान की जाए।

यदि हम एक ही सैक्शन में रहेंगे तो हमें एक ही घर का काम करने को मिलेगा। हम एक ही किताबों का सैट इस्तेमाल कर पाएंगे। इस से हमारे घर वालों को आर्थिक सहायता मिलेगी। आशा है कि आप हमारी मुश्किल को समझेंगे तथा मुझे दसवीं-बी में जाने की अनुमति प्रदान करेंगे।

धन्यवाद सहित।

आपका आज्ञाकारी,

अक्टूबर ३० , २०२१

2 Answer

105 पीसी कॉलोनी

कंकड़बाग,

पटना

दिनांक: 3-3-2021

प्रिय मित्र स्वप्निल,

सप्रेम नमस्कार

आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि तुम कुशल पूर्वक होगे। तुम्हारे पत्र द्वारा यह जानकारी मिली कि इस बार तुम्हारा परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा आया है। माता-पिता के आशीर्वाद कहो या फिर अपनी मेहनत कि इस बार मेरे परीक्षा के परिणाम भी अच्छे रहे। गणित में विशिष्टता मिलने के कारण परिवार वाले इससे समारोह के रूप में मनाना चाहते हैं। संयोगवश आगामी 20 मार्च को मेरा जन्मदिन भी है इसलिए पिताजी ने इस बार मेरा जन्मदिन धूमधाम से मनाना चाहते हैं।

मैं चाहता हूं कि इस बार तुम भी मेरे जन्मदिन पर आओ। खूब मजे करेंगे और धमाल मचाएंगे। समारोह में खाने पीने की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है और शायद एक हास्य लघु नाटिका का भी कार्यक्रम है जो तुम्हें अवश्य अच्छा लगेगा।

मैं तो यह चाहता हूं कि तुम आ ही रहे हो तो दो-चार दिन रुक कर जाना ताकि मैं तुम्हें अपना शहर घुमा सकूं और तुम से खूब सारी बातें कर सकूं।

चाचा-चाची को मेरा नमस्ते कहना और छोटों को प्यार तुम्हारे उत्तर की प्रतीक्षा में

तुम्हारा मित्र

गोलू

Similar questions