English, asked by Deependra6356, 1 year ago

Holi essay of 100 word for class 3

Answers

Answered by bhattak9617
2
होली बसंत ऋतु में मनाया जाने वाला भारतीय त्योहार है। यह अत्यंत प्राचीन पर्व है, और साल के फाल्गुन महीने में मनाया जाता है। इस दिन सभी बड़े और युवा रंगो से खेलते है। होली रंगों का त्योहार है जिसे हर साल फागुन के महीने में (मार्च) हिन्दू धर्म के लोग बड़ी धूमधाम से मनाते है। उत्साह से भरा ये त्योहार हमारे लिये एक दूसरे के प्रति स्नेह और निकटता लाती है। इसमें लोग आपस में मिलते है, गले लगते है और एक दूसरे को रंग और अबीर लगाते है।

इस दौरान सभी मिलकर ढोलक, हारमोनियम तथा करताल की धुन पर धार्मिक और फागुन गीत गाते है। इस दिन पर हम लोग खासतौर से बने गुजिया, पापड़, हलवा, पानी-पूरी तथा दही-बढ़े आदि खाते है। होली उत्सव के एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है। यह मौज-मस्ती व मनोरंजन का त्योहार है। सभी हिंदू जन इसे बड़े ही उत्साह व सौहार्दपूर्वक मनाते हैं। यह त्योहार लोगों में प्रेम और भाईचारे की भावना उत्पन्न करता है।

Mark Brainliest

bhattak9617: In eng it will as follows
bhattak9617: Holi is a major Hindu festival, celebrated annually in spring season. It is the festival of colors during which people, streets and houses could be seen covered in different colors. It is also called the festival of love, as people play with colors, forgetting their old enmity and renewing the relationships.
bhattak9617: Holi is a two day festival, which begins the night before the main festival with choti (small) holi, when large pyre is burned on streets as a symbol of Holika dahan (burning of the demoness Holika) symbolic to the victory of good over evil. The next day people play with colors and in evening visit each other exchanging greetings and sweets. The custom of visiting friends and relatives continues for over a week.
Similar questions