Hindi, asked by sunikumar49284, 4 months ago

holi के पर्व पर sandesh ​

Answers

Answered by Anonymous
2

होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी

रंगों की ये बरसात याद रहेगी

आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा

ये मेरी दुआ रहेगी… होली मुबारक

Answered by pranjal6762
0

Answer:

1. होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी

रंगों की ये बरसात याद रहेगी

आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा

ये मेरी दुआ रहेगी… होली मुबारक

2. ऐसे मनाना होली का त्योहार

पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार

ये है मौका अपनों को गले लगाने का

तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार

3. रंगों का त्योहार आया है, हजारों खुशिया लाया है

कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसलिए 

शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है

4. रीत का रंग पीला, नेह का रंग नीला

हर्ष का हरा, लावण्य की लाली,

प्रेम के जल में हमने मिला ली,

उस रंग से मैं खुद को रंग दूं

इसको रंग दूं उसको रंग दूं

आपको होली की मंगलकामनाएं

5. लाल रंग सूरज से

नीला रंग आसमान से

हरा रंग हरियाली से

गुलाबी रंग गुलाब से

तमाम खुशियां मिलें आपको

ये दुआ करते हैं हम दिल से

चांद की चांदनी अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्योहार

6. खा के गुजिया,

पी के भंग,

लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग,

बजा के ढोलक और मृदंग,

खेलें होली हम तेरे संग.

होली मुबारक

7. गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,

सूरज की किरणें,खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.

8.  वसंत ऋतु की बहार,

चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,

रंग बरसे नीले हरे लाल,

मुबारक हो आपको होली का त्योहार

9. पिचकारी की धार,

गुलाल की बौछार,

अपनों का प्यार,

यही है यारों होली का त्योहार.

हैप्पी होली…

10. राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,

प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,

ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली

मुबारक हो आपको

रंगों भरी होली

 

Similar questions