Hindi, asked by archu3122, 1 year ago

Holi par 10 line me hindi me

Answers

Answered by kaushalinspire
92

Answer:

Explanation:

1.  होली अपने आप में एक अद्भुत पर्व है। होली  त्यौहार रंगो का त्यौहार है।  

2. होली के साथ अनेक कथाएं जुड़ीं हैं। होली मनाने के एक रात पहले होली को जलाया जाता है। इसके पीछे एक लोकप्रिय पौराणिक कथा है।

3. इस दिन लोग प्रात:काल उठकर रंगों को लेकर अपने नाते-रिश्तेदारों व मित्रों के घर जाते हैं और उनके साथ जमकर होली खेलते हैं

4.  होली के दिन सभी लोग बैर-भाव भूलकर एक-दूसरे से परस्पर गले मिलते हैं। घरों में औरतें एक दिन पहले से ही मिठाई, गुझिया आदि बनाती हैं व अपने पास-पड़ोस में आपस में बांटती हैं।

5. ब्रज की होली, मथुरा की होली, वृंदावन की होली, बरसाने की होली, काशी की होली पूरे भारत में मशहूर है।

6. बच्चों को बड़ों की निगरानी में ही होली खेलना चाहिए। दूर से गुब्बारे फेंकने से आंखों में घाव भी हो सकता है। रंगों को भी आंखों और अन्य अंदरूनी अंगों में जाने से रोकना चाहिए। यह मस्ती भरा पर्व मिलजुल कर मनाना चाहिए।  

7. होली के दिन  भी सभी लोग लकड़ी, घास और गोबर के ढ़ेर को रात में जलाकर होलिका दहन करते हैं  

8.  यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।  

9. होली के दिन सभी लोगो को अपनी बुराइयों को जला कर नष्ट कर देना चाहिए।  

10. होली का त्यौहार आनन्द , मस्ती , उत्साह , उमंग का त्यौहार है इसे बड़ी धूम -धाम से बनाना चाहिए।

Answered by Anonymous
2

Answer:

होली हमारे देश का प्रमुख त्यौहार ।

यह हिंदू धर्म का त्यौहार है ।

पर इसे सभी धर्म के लोग बड़े धूम धाम से मनाते है ।

इस दिन को सभी एक दुसरे को रंग लगाते है ।

होली के एक दिन पहले होलिका दहन होता है ।

होलिका दहन रात में होता है ।

होलिका दहन के पीछे एक पौराणिक कथा है ।

जो बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है ।

होली के दिन लोग सभी गिले शिकवे भुला देते है ।

और एक दुसरे से मिलकर होली खेलते है ।

Similar questions