Hindi, asked by batramanan4p9dnpj, 1 year ago

holidays ka bich ma 2 mitron ka beach samvad likhiya

Answers

Answered by Sanskriti101199
7
heya friend!!☺☺
here's your answer!!☺☺

गर्मियों की छुट्टियों से पहले दो मित्र आपस में बातचीत कर रहे हैं। आइये उनका संवाद सुनें।

महेश : बहुत गर्मी लग रही है।  

सतीश : मैं तो गर्मियों की छुट्टियों का इंतज़ार कर रहा हूँ।  

महेश : इस बार कहाँ जाने का इरादा है ?

सतीश : मेरे पिता जी ने कश्मीर जाने के लिए रेल की बुकिंग करवाई है।

महेश : तब तो तुम्हें गर्मियों में बहुत आनंद आयेगा।

सतीश : हाँ, मैंने सुना है की वह बहुत सुंदर है। मेरे पिता जी बता रहे थे की वहाँ नाव पर घूमने जा सकते हैं। घुड़सवारी, स्केटिंग आदि का भी मज़ा ले सकते हैं।   

महेश : सचमुच तुम्हें तो बहुत मज़ा आयेगा।

सतीश : तुमने छुट्टियों के लिए क्या सोचा है ?

महेश : मैंने इसके बारे में अभी तक कुछ नहीं सोचा है।  

सतीश : अगर ऐसा है तो तुम हमारे साथ कश्मीर चलो। हमें दुगुना आनंद मिलेगा। मैं तुम्हारे पिता से चलकर आज्ञा ले लेता हूँ। यदि वे हाँ कर देंगे तो मैं अपने पिता से तुम्हारे लिए भी एक टिकेट मंगवाने के लिए कह दूँगा।

महेश : धन्यवाद, तुम मेरे सबसे अच्छे मित्र हो।    

Hope it helps you!!☺☺
Answered by Anonymous
3
दोस्त
नमस्कार

1. परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् दो मित्रों के मध्य हुए संवाद का विवरण।

राधिका    :     कथिका, कैसा हुआ तुम्हारा हिंदी का प्रश्न-पत्र?

कथिका    :     मैं तो बहुत प्रसन्न हूं, क्योंकि मेरा प्रश्न-पत्र बहुत ही अच्छा हुआ और तुमने कैसे किया?

राधिका    :     मुझे 2 अंक का केवल एक प्रश्न स्पष्ट नहीं था, अतः मैं उसमें सही उत्तर न दे सकी।

कथिका    :     वह कौन-सा प्रश्न था ?

राधिका    :     जयशंकर प्रसाद की साहित्यिक सेवा का उल्लेख कीजिए। मैंने उनकी भाषा-शैली का वर्णन किया।

कथिका    :     तुम्हें प्रसाद जी की रचनाओं का एवं भाषा-शैली के संदर्भ में उनका योगदान बताना था।

राधिका    :     यही तो मैं समझ न पाई और मैंने उसका गलत उत्तर लिख दिया।

कथिका    :     यदि तुमने भाषा-शैली के क्षेत्र में प्रसाद जी की नवीनता बताई होगी तो यह साहित्य में उनका योगदान था, अतः एक अंक तो मिल जाएगा।

राधिका    :     चलिए, अब तो दूसरे प्रश्न-पत्र की तैयारी करें।

कथिका    :     हाँ चलें।


उम्मीद है कि यह आपकी मदद करता है

धन्यवाद
Similar questions