Hindi, asked by dikshitabandanadeka, 9 months ago

Homework
'आजादी का महत्व विषय पर अपने विचार लिखी।

Answers

Answered by lk162381
6

Explanation:

आजादी का महत्व अत्यंत ही महत्वपूर्ण है चाहे इंसान हो या पक्षी या कोई भी चीज है जिसे हम खेत करते हैं हमें किसी को कैद करने का हक नहीं है आजादी सभी का अधिकार है हक है परंतु आजादी भी हर प्रकार की होती है जैसे हमें आजादी का गलत फायदा नहीं उठाना चाहिए आजादी मिली है तो उसका मतलब यह नहीं कि हम कुछ भी कर सकते हैं कुछ भी आजादी कर हमें उचित फायदा उठाना चाहिए अनुचित नहीं यदि हम किसी भी इंसान को 1 दिन के लिए केदी करें तो सोचो उसकी दुर्दशा कैसी होगी उदाहरण के लिए देखो जैसे लोक डाउन में आपको कैसा महसूस हो रहा है कि आप एक घर में कह दे और आप कहीं बाहर नहीं जा सकते सिर्फ अपने घर के अंदर ही रह सकते हैं हम एक पिंजरे के अंदर किसी को कितनी भी सुविधा देते हैं कुछ भी कर लो उसके लिए लेकिन अगर किसी के पास आजादी नहीं है उसकी तो सब कुछ व्यर्थ है आजादी बहुत ही महत्वपूर्ण है आजादी का जीवन जीने में बहुत ही मजा है फिर चाहे मृत्यु हुई क्यों ना हो जाए ऐसा जीवन व्यर्थ है जिसने आजादी ना हो अगर ऐसी मृत्यु प्राप्त हो जिसमें आपको आजादी मिले तो कोई स्वयं अच्छा से अपनी मृत्यु भी स्वीकार कर सकता है ऐसा जीवन कभी स्वीकार नहीं करेगा जिसमें उसे आजादी ना मिले तथा एक कैदी की तरह रखा जाए तथा उसकी कोई बात न मानी जाए इस पर मेरे विचार है

Similar questions