Art, asked by koli6020, 3 months ago

hopi
के निकट रहने वाले आदिवासी कौन हैं​

Answers

Answered by shishir303
7

¿ होपी (HOPI) के निकट रहने वाले आदिवासी कौन हैं​ ?

✎... होपी (HOPI) कैलिफोर्निया के निकट रहने वाले आदिवासी हैं।

होपी मूल रूप से अमेरिकी जनजाति थी, जो उत्तरी अमेरिका की मूल जनजाति थी। होपी जनजाति का संयुक्त राज्य अमेरिका में बेहद महत्व है। होपी जनजाति में सामाजिक संरचान मातृसत्तात्मक रही है, अर्थात वहाँ पर स्त्रियां समाज की प्रमुख रही हैं।

होपी जनजाति का संयुक्त राज्य अमेरिका अपना संप्रभु गणराज्य है, और इनका संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान में बेहद महत्व है। अमेरिका के एरिजोना प्रांत में इनकी संख्या बहुतायत से है। संविधान में इनके लिये आरक्षण है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions