Environmental Sciences, asked by banoswali8070, 1 year ago

How can we save us from natural disasters in hindi?

Answers

Answered by gauti5
0
भूकंप या कोई भी प्राकृतिक आपदा बता कर नहीं आती. ऐसे समय में एकदम से समझ नहीं आता क्या किया जाए. बुधवार की रात दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की खबर लगते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

भूकंप आने पर तुरंत ये उपाय किए जाने चाहिए-

1- मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं.

2- खुले मैदान की ओर भागें. भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती.

3- किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों.

4- अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें. ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल ही बेस्ट होता है.

5- घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें.

6- घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.

7- अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं.

8- भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है.

Similar questions