Science, asked by hrsankar460, 11 months ago

How can we stop pollution in hindi?

Answers

Answered by hemanth101
1

Answer:

जाहिर है आज हमारी जनसंख्या में तीव्रता से वृद्धि हो रही है. बढ़ती हुई जनसँख्या के कारण लोगों ने प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध उपयोग किया है. ऐसा हमेशा से नहीं था, ये तब से शुरू हुआ जब से औद्योगीकरण की शुरुवात हुई है. तभी से बड़े-बड़े उद्योगों के कारण शहर बंजर बनते जा रहे हैं. शहरों की बदतर होती स्थति का एक कारण इन शहरों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही जनसंख्या भी है. इसके कारण शहरों व नगरों में आवास-समस्या भी उत्पन्न होने लगी है. आवास की समस्या से परेशान लोगों ने बेतरतीब बस्तियों का निर्माण किया जिससे वहाँ पर जल-निकासी, नालियों आदि की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई. इन्हीं गन्दी बस्तियों ने आगे चलकर वायुप्रदूषण को बढ़ावा दिया.

Answered by Anonymous
1

Answer:

जितना हो सके उतने पेड़ लगाएं।

वृक्ष के बिना हमारा अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।

वह ना सिर्फ हमारी हवा को साफ करते हैं, बल्कि हमें खाद्य पदार्थ, दवाइयों का सामान देते हैं।

कृपया अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल कम करें, एक दूसरे के साथ सफर करें या फिर जन वाहन का प्रयोग करें।

Similar questions