How computer is helpful in our daily life in hindi?
Answers
Answered by
0
Hi.......... ♥
कम्प्यूटर आधुनिक विज्ञान का अद्भुत करिश्मा है, जिसने सारे विश्व को एक बार तो अपने आकर्षण में जकड़ लिया है । कोई वैज्ञानिक प्रतिष्ठान हो या औद्योगिक प्रतिष्ठान, बैंक हो या बीमा निगम, रेलवे स्टेशन हो या बस डिपो, सार्वजनिक स्थल हो या सेना का मुख्यालय-सभी जगह कम्प्यूटर का बोल-बाला है । यही आज के बुद्धिजीवियों के चिन्तन का विषय बन रहा है और यही स्कूल-कॉलेजों में विद्यार्थियों की रुचि का केन्द्र है । भारत तेजी से इसके माध्यम से इक्कीसवीं शताब्दी में प्रवेश -कर चुका है । हमारे नेता भी यह मानने लगे हैं कि बिना कम्प्यूटर के देश सर्वोम्मुखी विकास की ओर अग्रसर नहीं हो सकता । इसीलिए रेडियो, टी० वी० इसी विकसित अन्वेषण का उच्च स्वर में गुण-गान करने लगे हैं । अखबारें और पत्र-पत्रिकाएं इसी ‘ यश के गीत गाने लगे हैं ।
अब शिक्षा, .प्रशासनिक आदि सभी क्षेत्रों में कम्प्यूटर-प्रणाली को अविलम्ब प्राप्त करने की आवश्यकता अनुभव होने लगी है । मनुष्य की व्यस्तता विज्ञान की प्रगति के कारण चारों ओर ज्ञान का जो विस्फोट हो रहा है तथा विश्व के तीन शक्तिशाली देश जिस तेजी से सृष्टि को अपनी मुट्ठी में बन्द करने के लिए उन्मुख हैं, उस दृष्टि से प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने, समृद्ध होने. और अपने देश की अखण्डता तथा प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए कम्प्यूटर का प्रयोग आवश्यक ही नहीं अनिवार्य बन गया यह तो युद्ध- क्षेत्रों में भी प्रवेश पा चुका है । आधुनिक अस्त्र-शस्त्र भी कम्प्यूटर चलित हैं । इसका उपयोग लगभग सभी क्षेत्रों में -हो चुका है । इनमें कुछ क्षेत्र निम्नलिखित हैं-
Hope it helps u ♡♡♡♡♡♡:-):-)
कम्प्यूटर आधुनिक विज्ञान का अद्भुत करिश्मा है, जिसने सारे विश्व को एक बार तो अपने आकर्षण में जकड़ लिया है । कोई वैज्ञानिक प्रतिष्ठान हो या औद्योगिक प्रतिष्ठान, बैंक हो या बीमा निगम, रेलवे स्टेशन हो या बस डिपो, सार्वजनिक स्थल हो या सेना का मुख्यालय-सभी जगह कम्प्यूटर का बोल-बाला है । यही आज के बुद्धिजीवियों के चिन्तन का विषय बन रहा है और यही स्कूल-कॉलेजों में विद्यार्थियों की रुचि का केन्द्र है । भारत तेजी से इसके माध्यम से इक्कीसवीं शताब्दी में प्रवेश -कर चुका है । हमारे नेता भी यह मानने लगे हैं कि बिना कम्प्यूटर के देश सर्वोम्मुखी विकास की ओर अग्रसर नहीं हो सकता । इसीलिए रेडियो, टी० वी० इसी विकसित अन्वेषण का उच्च स्वर में गुण-गान करने लगे हैं । अखबारें और पत्र-पत्रिकाएं इसी ‘ यश के गीत गाने लगे हैं ।
अब शिक्षा, .प्रशासनिक आदि सभी क्षेत्रों में कम्प्यूटर-प्रणाली को अविलम्ब प्राप्त करने की आवश्यकता अनुभव होने लगी है । मनुष्य की व्यस्तता विज्ञान की प्रगति के कारण चारों ओर ज्ञान का जो विस्फोट हो रहा है तथा विश्व के तीन शक्तिशाली देश जिस तेजी से सृष्टि को अपनी मुट्ठी में बन्द करने के लिए उन्मुख हैं, उस दृष्टि से प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने, समृद्ध होने. और अपने देश की अखण्डता तथा प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए कम्प्यूटर का प्रयोग आवश्यक ही नहीं अनिवार्य बन गया यह तो युद्ध- क्षेत्रों में भी प्रवेश पा चुका है । आधुनिक अस्त्र-शस्त्र भी कम्प्यूटर चलित हैं । इसका उपयोग लगभग सभी क्षेत्रों में -हो चुका है । इनमें कुछ क्षेत्र निम्नलिखित हैं-
Hope it helps u ♡♡♡♡♡♡:-):-)
Similar questions