HOW DID LALA LAJPAT RAI AND BAL GANGADHAR TILAK CHAMPION THE CAUSE OF MILITANT NATIONALISM IN INDIA? I
Answers
Explanation:
संवाद सहयोगी, विकासनगर: मंगलवार को डाकपत्थर स्थित वीर शहीद केशरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने पर एक दूसरे को बधाई दी। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हर्षपूर्ण माहौल में सरकार के इस निर्णय की सराहना की। उन्होंने विधेयक को देश की संप्रभुता को कायम रखने वाला बताया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं ने नागरिकता संशोधन विधेयक को देश की अखंडता व संप्रभुता के लिए जरुरी बताया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने कानून बनाकर साहसिक व ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी सरकार के इस कदम की सराहना करती है। यह उम्मीद भी करती है कि सरकार इस विधेयक को सख्ती से लागू करेगी। महाविद्यालय परिसर में एकत्र एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के समर्थन में नारे लगाते हुए देश के युवाओं से किसी भी प्रकार की अफवाहों व भ्रांतियों में न उलझने की अपील भी की। इस दौरान एबीवीपी के प्रांत छात्रावास प्रमुख शुभम गर्ग, शैलेश सती, रजत राणा, अभिषेक चौहान, दीक्षिता धीमान, अवनी थापा, शिवानी, रिहान, अक्षय रोहिला, राहुल, अभिषेक राणा, हितेश भट्ट आदि मौजूद रहे।