Hindi, asked by susanstamang8541, 1 year ago

How do we write summary in hindi? Please give any example quick

Answers

Answered by ESHA11111
13
I hope this is right
Attachments:
Answered by shailajavyas
16

Answer:सार या (summary) कैसे लिखें

का शाब्दिक अर्थ है निचोड़ या मूल तत्व । जब किसी अवतरण को उसके मुख्य बिंदुओं को छोड़ें बिना अत्यंत संक्षेप में व्यक्त किया जाता है , तो इसी प्रक्रिया को सार लेखन कहते है ।

Explanation--------सार लेखन के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए । ------

1.सार अवतरण का लगभग एक तिहाई भाग होना चाहिए ।

2. सार लेखन करते समय सर्वप्रथम विवरण को एक बार ध्यान से पढ़ना चाहिए ।

3. पढ़ते-पढ़ते उसके कठिन शब्दों महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करना चाहिए ।

4. अब महत्वपूर्ण बिंदुओं के प्रभाव संक्षेप में लिखिए ।

5. अवतरण में आए उद्धरणों,उदाहरणों ,घटनाओं , काव्य पंक्तियों ,मुहावरों ,लोकोक्तियां को छोड़ देना चाहिए ।

6. लिखने के बाद उसे पुनः ध्यानपूर्वक पढ़ें ।

उदाहरण

प्रत्येक कार्य का अपना एक समय होता है । समय निकल जाने के बाद कार्य की कोई सुनवाई नहीं रह जाती है और ना ही उसकी उपयोगिता । एक बार फसल सूख जाने पर फिर चाहे कितनी ही बरसात क्यों न हो उसे हरी-भरी बनाए रखना कठिन होता है । समय पर रोगी को मामूली उपचार भी स्वस्थ कर सकता है किंतु उचित समय गंवा देने के बाद अच्छी से अच्छी औषधि भी निरर्थक ही सिद्ध होती है ।

उपरोक्त अवतरण का सार ------- समय निकल जाने के बाद कार्य की उपयोगिता नहीं रहती फसल सूखने के बाद वर्षा का होना, समय पर उपचार न करना और अवसर चूकने पर औषधि देना बेकार है ।

Similar questions