Hindi, asked by shireenball1184, 11 months ago

How i motivated my friends for saving water poem in hindi

Answers

Answered by bhatiamona
2

A Poem on saving water to motivate a friend (Hindi)  

दोस्त को जल बचाने के लिये प्रेरित करने के लिये एक कविता

जल है तो कल है,

कल के बाद परसों,

जल को अगर बचाओगे,

तो जीओगे तुम बरसों।

क्योंकि जल ही जीवन है,

सृष्टि का आधार,

बिन पानी सब सूना है,

सूना ये संसार।

सोचो जल न होता तो,

ये दुनिया न होती,

हमारी पृथ्वी भी

वीरान जगह होती।

दो घंटे की प्यास भी,

हमसे सही न जाती,

इसलिये जल का महत्व,

जान लो मेरे साथी।

आज तुम जल बचाओगे,

कल जल तुम्हें बचायेगा,

पानी की कमी को जानो,

संभालो अपने होश,

बूंद-बूंद पानी की कीमत,

समझो मेरे दोस्त।

Similar questions