how i spend my summer vacations in shimla in hindi
Answers
Answered by
2
Answer:
मैं इन गर्मियों की छुट्टी में पर्वतीय स्थल घूमने गई थी | इस आनन्द का अवसर मुझे गर्मियों के अवकाश में मिला| मैंने अपनी सर्दी के छुट्टियों में बहुत सारी मस्ती और मज़ा किया। मैं अपने परिवार के साथ शिमला गई थी। हम वहाँ एक हफ्ता रुके। हम रात को बहार तंबू लगा के सोए| यह मुझे बहुत रोचक घटना लगी| बहुत मज़ा आया रात बहार| ठंडी हवाएँ बहुत अच्छी लग रही थी। हम वहाँ जाखू मंदिर और तारा देवी गये। कुफरी , नाल्देहरा जहां इतनी अच्छे पहाड़ और शान्तिः मैं मज़ा आ गया सब देखने का। हम सब काफ़ी जगह घूमने गए| शिमला में ट्रेन का सफर भी किया जो की बहुत मन मोहित है वह धीरे-धीरे ट्रेन का चलना और पहाड़ों के बीच से जाना बहुत अच्छी -अच्छी दृश्य देखने को मिले| शिमला एक बहुत अच्छी जगह है घूमने के लिए वहाँ का मौसम बहुत अच्छा है। इस तरह बताई मैंने अपनी गर्मियों की छुट्टी|
Similar questions