Hindi, asked by Rinku6873, 1 year ago

How I spent my Christmas vacation essay in Hindi?

Answers

Answered by Priatouri
5

मैंने अपनी क्रिसमस की छुटियाँ कैसे बिताई निबंध

Explanation:

मैंने इस बार अपनी क्रिसमस की छुट्टियां अपने मामा जी के घर पर मनाई। छुट्टियां पढ़ते ही मैं अपने मामा जी के घर  हरियाणा चला गया। वहां मैंने बहुत बड़े-बड़े खेत देखें और हरियाणा दर्शन किया। मेरी मामी जी ने मुझे वहां रोजाना अच्छे और स्वादिष्ट पकवान बनाकर खिलाएं। उन्होंने मेरे लिए मेवे के लड्डू बनाए। वह मुझे रोजाना मेवे का लड्डू दूध के साथ देती थी ताकि मैं गर्म रहूं।  

मेरे मामा जी के बच्चों ने मुझे अपने दोस्तों से मिलवाया। हम सब मिलकर बहुत सारे खेल जैसे गुल्ली-डंडा, आंख-मिचोंनी, लट्टू चलाना आदि खेलते थे। मैंने इस क्रिसमस की छुट्टियों में बहुत मजा किया।  

मैं अपनी हर वर्ष की क्रिसमस की छुट्टियां अपने मामा जी के घर पर ही बताना चाहता हूँ।

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

100 word essay on winter vacation in hindi

brainly.in/question/2094517

Similar questions