Hindi, asked by gmugloo10, 1 year ago

how i spent my winter holiday ... Hindi essay..plz answer fast

Answers

Answered by jashanpreet2892
0
mai apni nani ke ghar gya vha maine apne mama ji ke bacho ke sath bahut masti ki. nanaji hme chidiya ghat dikhane le gye vha hme sher, cheeta, hiran, bhalo dekha. hmne milkr khana khaya or bahut ache se apni chuttiya bateet ki

gmugloo10: very funny
gmugloo10: this u call a essay..OMG
Answered by Anonymous
0

मुझे सर्दियों की छुट्टी बहुत पसंद है, यह साल का वह समय है जब वातावरण बहुत सुखद होता है| इस वर्ष की सर्दियों की छुट्टी मेरे लिए बहुत खास थी, मैंने इस छुट्टी में बहुत अच्छी और नयीं चीज़े सिंखी|

मेरे माता-पिता ने महाराष्ट्र के कोंकण भाग की दो दिन की यात्रा की योजना बनाई थी| यह मेरे घर से बहुत दूर नहीं है, लेकिन में इस क्षेत्र में पहले कभी भी गया नहीं था। मेरा पिता हमेशा छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य और किलों के बारे में बात करते हैं, उन्होंने बहोत सारे ऐतिहासिक जगहे देखी है और उनपे अध्ययन भी किया है| वह मुझे इस सुनहरे इतिहास की झलक दिखाना चाहते थे इसलिए उन्होंने कोंकण क्षेत्र में किलों का दौरा करने की योजना बनाई थी। पहले तो मुझे ज्यादा रूचि नहीं थी, पर अब में बहुत खुश हूँ की में उस ट्रिप पर गया|

Similar questions