Hindi, asked by aishwarya4111, 10 months ago

How I spent my winter holidays essay in Hindi?

Answers

Answered by AradhyaBhagat
1

maine apni winter vacation toh razai mei he bita di yarr

Answered by KrystaCort
3

मैंने अपनी सर्दियों की छुटियाँ कैसे बिताई पर निबंध लेखन

Explanation:

शरद ऋतु साल का सबसे ठंडा मौसम होता है। इस ऋतु की शुरुआत अक्टूबर माह से हो जाती है और दिसंबर जनवरी के महीने में शरद ऋतु अपने चरम पर होती है।  

चूँकि दिसंबर के आखिरी पड़ाव में ठंड का प्रकोप बहुत बढ़ जाता है इसीलिए सभी विद्यालयों को शीत ऋतु या शीतकालीन अवकाश दिया जाता है। इस समय बच्चे अपने रिश्तेदारों के घर जाना पसंद करते हैं।

मैं भी इस बार अपने मामा जी के घर गया। का घर हरियाणा के हिसार जिले में है। वहां खेत अधिक होने की वजह से ठंड भी बहुत कड़ाके की पड़ती है। इसलिए मेरी मामी जी ने हमें छुट्टियों के दिनों में खूब गुड़-शक्कर  और घी आदि खिलाया। मेरी मामी जी ने हमारे लिए मेवे के लड्डू भी बनाए जो काफी गर्म होते हैं। सर्दियों की इन छुट्टियों में मैंने ना केवल हरियाणा दर्शन किया बल्कि खेतों में भी खूब गन्ने और साग तोड़कर खाया। मुझे लगता था मजा केवल गर्मियों की छुट्टियों में ही किया जा सकता है जब हम बाहर खेलने जा सकते हैं लेकिन सर्दियों में भी हमने कई सारे खेल जैसे गुल्ली-डंडा, लट्टू चलाना आदि।

इस प्रकार मेरी सर्दियों की छुट्टियां बहुत मजेदार गुजरी।

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें

समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें

brainly.in/question/9117738

Similar questions