Computer Science, asked by rajkumardhalla7, 8 months ago

How many records can be viewed at a time ina data form​

Answers

Answered by purvaa98
0

I think of 4 ok

but I am not sure

Answered by dhruvikasingh1590
0

Explanation:

आप जानते हैं की Floppy Disk क्या है? एक समय था जब floppy disk drive (FDD) ही primary means था computer में data add करने के लिए केवल तब तक ही जब तक की CD-ROM drive ज्यादा popular नहीं बन गया. यूँ कहे तो ये FDD बहुत ही key component होते थे personal computers के लिए वो भी करीब 20 वर्षों के लिए. एक floppy disk ऐसा storage medium था जिसमें की एक thin और flexible magnetic disk होती थी एक plastic carrier के भीतर. इसे सन 1970s में बहुत ज्यादा इस्तमाल किया जाता था, वहीँ early 2000 तक इसे दुसरे storage devices जिनकी ज्यादा capacity होती है, उन्होंने इसे धीरे धीरे replace कर दिया.

ये floppy disk एक प्रकार के magnetic storage medium होते हैं computer systems के. वहीँ इन floppy disk में data को read और write करने के लिए आपके computer system में एक floppy disk drive (FDD) जरुर से होना चाहिए. पहले के समय में floppy disks का इस्तमाल computer के operating system को store किया जाता था. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को फ्लॉपी डिस्क की परिभाषा के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये. जिससे आप लोगों को इस पुराने Storing device के विषय में कुछ जानने को मिले. इसलिए बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की फ्लॉपी डिस्क इन हिंदी.

अनुक्रम छुपाएँ

1. फ्लॉपी डिस्क क्या है (What is Floppy Disk in Hindi)

2. फ्लॉपी डिस्क की परिभाषा

3. Floppy Disk Drive के Major Parts क्या हैं?

4. Floppy के अलग अलग हिस्से क्या हैं?

5. फ्लॉपी डिस्क के प्रकार

6. फ्लॉपी डिस्क की क्षमता

7. Conclusion

फ्लॉपी डिस्क क्या है (What is Floppy Disk in Hindi)

Floppy Disk Kya Hai Hindi

Floppy Disk एक तरह की डाटा स्टोरेज डिवाइस है. इसे सबसे पहली बार सन 1969 में create किया गया, उसी वर्ष जिस वर्ष Internet की शुरुवात करी गयी. यह Secondary या External Memory का भाग है. यह मैग्नेटिक डिस्क बहुत पतली तथा लचीली होती है इसलिए इन्हें फ्लोपी डिस्क या डिस्केट कहते है. यह मेलर नाम की प्लास्टिक की शीट की बनी होती है और इसके दोनों और मैग्नेटिक सामग्री चिपकी होती है.

मैग्नेटिक डिस्क को अन्य प्लास्टिक जैकेट में बंद किया जाता है तथा मैग्नेटिक डिस्क के एक छोटे से भाग को खुला रखा जाता है. Computer में उपयोग होने वाली फ्लोपी डिस्क आकार में 5.25 इंच (जिसे मिनी फ्लोपी भी कहते है) अथवा 3.5 इंच (जिसे माइक्रो फ्लोपी भी कहते है) की होती है.

plz follow me and mark me as brainlist plz

Similar questions