Hindi, asked by saik2318, 11 months ago

How much money was awarded to gandhiji as scholarship in standard fifth

Answers

Answered by rajkumadudahi12345
0

Answer:

Rs 500.... was awarded to Gandhiji as scholarship in standard fifth

Answered by Priatouri
0

चार रुपये

Explanation:

  1. अपने एक पत्र के जरिये गाँधी जी ने अपने हाई स्कूल का वर्णन किया है।  
  2. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि उनका विवाह हाई स्कूल कि शीसखा ग्रहण करते हुए हुआ था।  
  3. वो एक ऐसा समय था जब पढ़ाई से ज्यादा समाज में शादी महत्व रखती थी।
  4. आगे इस पत्र में वे बताते हैं कि उनकी शिक्षा के दौरान अपने अध्यापकों से काफी प्रेम और स्नेह मिला।
  5. उस समय कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र को छात्रवृत्ति मिलती थी।  
  6. गाँधी जी आगे बताते हैं कि उन्हें भी पाँचवीं कक्षा में चार रुपये और छठी कक्षा  मेंदस रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त हुई ।

और अधिक जानें:

पांचवी कक्षा में गांधीजी को प्रतिमाह कितने रुपए की छात्रवृत्ति मिलती थी

https://brainly.in/question/14210782

Similar questions