How potters make pot essay in Marathi?
Answers
घर को गमलों से सजाने के लिए जरूरी है कि आप उनके लिए अपने घर में एक बेहतर स्थान निर्धारित करें। यह सही है कि हरियाली से सजा घर बेहद ही खूबसूरत लगता है परंतु यदि घर को सजाने के लिए सही आकार के गमले, पौधे व स्थान का चयन किया जाए तो घर की सजावट परफेक्ट मानी जाती है।
बागवानी का शौक हर कोई रखता है। आपका यह शौक आपके घर की सजावट में भी मददगार सिद्ध हो सकता है। हम आपको बताते हैं गमलों से घर की सजावट संबंधी कुछ महत्वपूर्ण बाते, जो घर सजाने में आपके लिए मददगार सिद्ध होंगी -
घर में, बालकनी में, छत पर आदि स्थानों पर गमले रखने से पहले गमलों का आकार व गमले रखने के स्थान दोनों के बारे में सोच-समझकर विचार कर लें।
गमले रखने या टाँगने के लिए ऐसे स्थान का चयन करें, जहाँ पौधों को सूर्य का प्रकाश, हवा आदि पर्याप्त मात्रा में मिल सके।
छोटे स्थान पर बहुत बड़े आकार के गमले रखना उचित नहीं है।
यदि आपके घर की बालकनी में गमले रखने के लिए उपयुक्त स्थान नहीं है तो आप हैंगिंग गमलों का प्रयोग कर सकते हैं।
हैंगिंग गमले आकार में छोटे व दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। इन्हें, कड़े या रस्सी की सहायता से बालकनी, बरामदा या अन्य स्थानों पर लटकाया जा सकता हैं।
हैंगिंग गमलों में छोटे व रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधों को लगाया जा सकता है। यदि आप इनमें फूलों वाली बेल लगाते हैं तो वो लटकती हुई बेले बेहद ही खूबसूरत लगाती है।
Mark as branlist answer