Computer Science, asked by Vikramchaudhary, 6 months ago

how start typing हाउ टू स्टार्ट टाइपिंग हिंदी मोबाइल को कीबोर्ड ​

Answers

Answered by sarabeevi1919
3

just type using your fingers,and press the letters which appear on the keyboard

Answered by dhruv1678
11

Answer:

इस टूल का करना होगा इस्तेमाल?

1- इसके लिए आपको एक टूल डाउनलोड करना होगा जिसका नाम Google Indic Keyboard है। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

2- एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। अब एप को ओपन करें। यहां आपको Enable Settings पर टैप करना होगा। इसके बाद Google Indic Keyboard को ऑन कर दें।

3- इसके बाद एक और पेज ओपन होगा जिसमें आपको Input Method सेलेक्ट करना होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप Google Indic Keyboard को सेलेक्ट करें। इसके बाद Set Permissions पर टैप करने के बाद आपके कुछ परमीशन्स देनी होंगी

4- अब जब आपको फोन में हिंदी टाइप करनी होगी तो कीबोर्ड के ऊपर दिए गए दो विकल्पों में से हिंदी का चुनाव करना होगा। यहां आपको हिंदी कीबोर्ड के भी कुछ विकल्प दिए जाएंगे। इनमें से आप कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं। अब आप जब भी आप कुछ टाइप करेंगे तो वो हिंदी में ही टाइप होगा।

दोबारा अंग्रेजी में टाइप करने के लिए आपको abc पर टैप करना होगा।

Similar questions