Hindi, asked by gowthem8997, 11 months ago

How to become a doctor in india after 10th in hindi?

Answers

Answered by NastyFlame
0

Explanation:

To become a doctor by profession you have to pursue biology stream in 10+2 and after that pursue medical courses in bachelor and higher courses. So, after 10th you have to take admission in 11th Biology stream ( PCB ). To pursue bachelor degree in medical courses you can appear and qualify for entrance examination

Answered by mahira15
0

Explanation:

. गुप्ता बताते हैं, 'अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो 10वीं के दौरान ही इस बारे में गंभीर हो जाएं। राष्ट्रीय स्तर पर पीएमटी और राज्य स्तर पर सीपीएमटी के मेडिकल एग्जाम्स होते हैं।

इनके जरिए आप एमबीबीएस, बीएचएमएस, बीडीएस, बीयूएमएस जैसी स्ट्रीम्स में एडमिशन लेकर डॉक्टर के रूप में करियर की शुरूआत कर सकते हैं। नॉर्मल फिजिशियन बनने के लिए यह डिग्री पर्याप्त है।

इससे आगे एमडी या एमएस यानी मास्टर ऑफ मेडिसिन या मास्टर इन सर्जरी कोर्स करके स्पेशलिस्ट बन सकते हैं। इसके अलावा, एएफएमसी के जरिए सेना में भी डॉक्टर बनकर दोहरी भूमिका निभा सकते हैं।'

स्पेशलिस्ट्स की मांग

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सिंघल बताते हैं, 'मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं डॉक्टर बनूंगा। मेडिकल प्रोफेशन में आऊंगा। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से 12वीं करने के बाद लगा कि एक कोशिश करनी चाहिए।

मैं दिल्ली आ गया और यहां एक साल कोचिंग करने के बाद मेडिकल की तमाम एंट्रेंस परीक्षाएं दीं। आखिर में मणिपाल में एमबीबीएस में दाखिला मिला।

एमबीबीएस के बाद मैंने वहीं से मास्टर्स किया और नेत्र रोग में स्पेशलाइजेशन किया। इस तरह पढ़ाई के दरम्यान ही इस प्रोफेशन में दिलचस्पी बढ़ती गई और आज मैं इसे पूरी तरह एंज्वॉय कर रहा हूं।'

डॉ. सिंघल कहते हैं, 'मेडिकल एक बहुत ही नोबल प्रोफेशन है। जब इसके प्रति झुकाव हो, तब ही इसमें आएं। पहली कोशिश एंट्रेंस एग्जाम के जरिये मेडिकल कॉलेज में दाखिले की होनी चाहिए।

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के प्रश्न 12वीं के सिलेबस से बिल्कुल अलग होते हैं। इसलिए स्कूली पढ़ाई के साथ-साथ मेडिकल के पुराने क्वैश्चन पेपर्स सॉल्व करना अच्छा रहता है।

Similar questions