how to change sentences in mishra vakya, sanyukt vakya etc
Answers
मिश्र वाक्य, संयुक्त वाक्य आदि में वाक्य कैसे बदलें :
सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल अथवा मिश्र वाक्य अव्ययों द्वारा सयुंक्त होते हैं। संयुक्त सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल वाक्यों को और, एवं, तथा, या, अथवा, इसलिए, अतः, फिर भी, तो, नहीं तो, किन्तु, परन्तु, लेकिन, पर आदि का प्रयोग करके जोड़ा जाता है।
उदाहरण के लिए-
- हमनें कल रोटी और दाल ,चावल बनाई थी |
- मीना बहुत बीमार थी अतः स्कूल नहीं आयी।
- मेरी पैर पर लग गयी और दर्द होने लगा।
मिश्र वाक्य की परिभाषा ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी हो, वे वाक्य मिश्र वाक्य कहलाते हैं। मिश्र वाक्य में प्रधान वाक्य को आश्रित उपवाक्य से जोड़ने के लिए जो आपस में ‘कि’; ‘जो’; ‘क्योंकि’; ‘जितना’; ‘उतना’; ‘जैसा’; ‘वैसा’; ‘जब’; ‘तब’; ‘जहाँ’; ‘वहाँ’; ‘जिधर’; ‘उधर’; ‘अगर/यदि’; ‘तो’; ‘यद्यपि’; ‘तथापि’; आदि का प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण के लिए-
1. जो औरत वहां बैठी हैं वो मेरी माँ है।
2. जो लड़का कमरे में बैठा है वह मेरा भाई है।
#SPJ3
कुछ और जाने :
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Sita ne ghar jane ke liye Kaha .Mishra Vakya me badaliye
https://brainly.in/question/5802966
Parishram karne se log jeevan me safal hote hai (sanyukt vakya me badliye)
https://brainly.in/question/7879170
Answer:
How to change sentences in mishra vakya, sanyukt vakya etc
Explanation:
मिश्र वाक्य, संयुक्त वाक्य आदि में वाक्य कैसे बदलें :
सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल अथवा मिश्र वाक्य अव्ययों द्वारा सयुंक्त होते हैं। संयुक्त सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल वाक्यों को और, एवं, तथा, या, अथवा, इसलिए, अतः, फिर भी, तो, नहीं तो, किन्तु, परन्तु, लेकिन, पर आदि का प्रयोग करके जोड़ा जाता है।
उदाहरण के लिए-
हमनें कल रोटी और दाल ,चावल बनाई थी |
मीना बहुत बीमार थी अतः स्कूल नहीं आयी।
मेरी पैर पर लग गयी और दर्द होने लगा।
मिश्र वाक्य की परिभाषा ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी हो, वे वाक्य मिश्र वाक्य कहलाते हैं। मिश्र वाक्य में प्रधान वाक्य को आश्रित उपवाक्य से जोड़ने के लिए जो आपस में ‘कि’; ‘जो’; ‘क्योंकि’; ‘जितना’; ‘उतना’; ‘जैसा’; ‘वैसा’; ‘जब’; ‘तब’; ‘जहाँ’; ‘वहाँ’; ‘जिधर’; ‘उधर’; ‘अगर/यदि’; ‘तो’; ‘यद्यपि’; ‘तथापि’; आदि का प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण के लिए-
1. जो औरत वहां बैठी हैं वो मेरी माँ है।
2. जो लड़का कमरे में बैठा है वह मेरा भाई है।
Sita ne ghar jane ke liye Kaha .Mishra Vakya me badaliye
brainly.in/question/5802966
Parishram karne se log jeevan me safal hote hai (sanyukt vakya me badliye)
brainly.in/question/7879170
#SPJ3