Hindi, asked by Guru1219, 10 months ago

How to describe chitra varnan on the life of doctors and police during corona virus

Answers

Answered by bhatiamona
2

कोरोना वायरस के दौरान डॉक्टरों और पुलिस के जीवन पर चित्र वर्णन

कोरोना वायरस के दौरान डॉक्टर और पुलिस हम सब के जीवन के रक्षक बने है| हम लोगों सब को इनका दिल से धन्यवाद करना चाहिए|

डॉक्टर और पुलिस अपना दिन-रात देश की सेवा में लगा है | डॉक्टर और पुलिस अपने परिवार से दूर रह कर सभी की सेवा में लगे है|

डॉक्टर और पुलिस और पूरा-पूरा दिन अपने मुहँ में मास्क लगाकर पर पूरा दिन खड़े रहते है और अपने सेहत का ध्यान न रखते हुए भी पूरा दिन अपनी ड्यूटी देते है|

बहुत से डॉक्टर और पुलिस को भी इस बीमारी का सामना करना पड़ेगा| अपने जान की परवाह किए बिना किए हमेशा तैयार है|

लोगों के बीच-बीच में जा कर लोगों का इलाज कर रहे है | इन सब को दिल से सलाम है| हमें उनका साथ देना चाहिए और सरकार के नियमों का पालन करना चाहिए|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/17107441

"कोविड 19 महामारी उपरांत सामाजिक - आर्थिक उत्थान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका" पर 300 शब्द का निबंध लिखिए|​

Attachments:
Similar questions