Hindi, asked by saileelaearat, 2 months ago

how to face problems in hindi​

Answers

Answered by XxEVILxspiritxX
1

Explanation:

हम इन्सान है और हमारा किसी काम में लगातार फोकस रहना बहुत बड़ी बात है लेकिन हम अपने काम के प्रति अगर समर्पित है तो हर मुश्किल को आसान बनाया जा सकता है. आपके काम के बीच में बहुत से मुश्किलें आने वाली है जिसका अंदाजा आपको होना चाहिए. यह वही बात है की आप किसी अनजान रास्ते पर जा रहे है तो यह निश्चित मान लीजिये की उस रास्ते में कई अडचने आ सकती है जिसके लिए आपको पहले से तैयार रहना है.

इस तरह से जब आप पहले से इन चीजो के लिए तैयार रहोगे तो मुश्किलें आने पर भी आप टिके रहोगे. आप किसी की भी सफल इन्सान की लाइफ उठा कर देख लीजिये की उन्होंने कितना संघर्ष किया है उस चीज के लिए जो आज वो है. कोई भी इन्सान जब पैदा होता है तब वह सफल नहीं बनता बल्कि उसका हर दिन का प्रयास और सही जगह पर किये गये एफर्ट ही उसे कामयाबी देते है.

 

किसी भी काम को करने का कोई पैटर्न नहीं है बल्कि आप अपने mind के द्वारा हर काम को करने के तरीके निकाल सकते है. आपके mind की जो पॉवर है वह बहुत बड़ी है पर हम इन बातो को जानते भी नहीं है. आप देखिये थोडा गौर करिये की आप चाहो तो कुछ भी कर सकते है. खुद की पॉवर को थोडा फील करना शुरू तो कीजिये.

Similar questions