Hindi, asked by tanyajain145, 1 month ago

How to introduce urself in hindi for a debate competition? pls answer fast guys

Answers

Answered by amritaSN04
21

माननीय अतिथि महोदय ,सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन.

आज आपके समक्ष [topic] का समर्थन/खिलाफ अपने विचार व्यक्त करने के लिए यहां उपस्थित हुआ हूं ।

Answered by soniatiwari214
16

उत्तर:

वाद-विवाद प्रतियोगिता में अपना परिचय देने के लिए निम्न प्रारूप का प्रयोग करना चाहिए।

व्याख्या:

आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय, यहां उपस्थित सभी महानुभाव वह मेरे भाइयों और बहनों। मैं (नाम), कक्षा (कक्षा का नाम) से आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं कि आप सभी महान विद्वानों की सभा में मुझे अपने विचार रखने का शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है। आज मैं आप सभी के समक्ष आज की वाद विवाद प्रतियोगिता के विषय (विषय का नाम) पर कुछ शब्द कहना चाहता हूं। अगर मुझसे कोई त्रुटि हो तो कृपया आप सभी विद्वान गण मुझे क्षमा करने का प्रयास करें। आप सभी की महती कृपा होगी।

इस प्रकार इस प्रारूप के आधार पर हम किसी भी वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्वयं का परिचय प्रस्तुत कर सकते हैं।

#SPJ2

Similar questions