how to keep our road neat and clean in hindi
Answers
Answer:
saff safiye krro lol
Explanation:
road saff ho jyege lol...jhado pochha krro lol
Answer:
hope this helps you
Explanation:
मां कसम हिंदुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम' अभियान के साथ जनता सोशल मीडिया पर कमेंट करने लगी है। स्वच्छता के लिए 10 बिंदु जनता ने ही चुने है। बिंदुओं को घर घर पहुंचाने की अपील की जा रही है।
शहर के समाजसेवी मनीष शर्मा ने बताया कि स्वच्छता अभियान को लेकर हमारी तरफ से एक मुहिम चलाई जा रही है। जिसको लेकर हम लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरुक कर रहे हैं। 10 बिंदु हमने तय किए हैं। जिस पर जनता से अपील किया है कि बिंदुओं पर पाबंदी से लागू कर शहर प्रदेश और देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लें। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर चयन किए गए 10 बिंदु सेंड कर लोगों से जुड़ने के लिए कहा गया है। पब्लिक का जब तक सहयोग नहीं होगा हम शहर, प्रदेश और देश को स्वच्छ नहीं बना सकते हैं।