Hindi, asked by yahyaameerali16, 6 months ago

How to make lac bangles in Hindi



Please help​

Answers

Answered by AayushiRathee5445
2

Answer:

Hope this will help you

Attachments:
Answered by Agamsain
2

Answer:

\bold{\Large\purple{\boxed{{{Hey \: Mate..!!}}}}}

लाख की चूड़ियां कैसे बनाएं :-

लाख की चूड़ियों के निर्माण से पहले हम देखेंगे कि कांच कैसे बनते हैं ठीक उसी प्रकार हम लाख की चूड़ियां भी बना सकते हैं l

काँच बनता है रेत से. रेत और कुछ अन्य सामग्री को एक भट्टी में 1500 डिग्री सैल्सियस पर पिघलाया जाता है और फिर इस पिघले काँच को उन खाँचों में बूंद-बूंद करके उंडेला जाता है जिससे मनचाही चीज़ बनाई जा सके l मान लीजिए, बोतल बनाई जा रही है तो खाँचे में पिघला काँच डालने के बाद बोतल की सतह पर और काम किया जाता है और उसे फिर एक भट्टी से गुज़ारा जाता है.

काँच का आविष्कार मिस्र या मैसोपोटामिया में लगभग ढाई हज़ार साल ईसा पूर्व हुआ था l शुरु में इसका इस्तेमाल साज-सज्जा के लिए किया गया l फिर ईसा से लगभग डेढ़ हज़ार साल पहले काँच के बरतन बनने लगे l पहली शताब्दी आते-आते फ़लस्तीन और सीरिया में, एक खोखली छड़ में फूंक मारकर पिघले काँच को मनचाहे रूप में ढालने की कला विकसित हुई और ग्यारहवीं शताब्दी में वैनिस शहर काँच की चीज़ें बनाने का केन्द्र बन गया l अब तो सारा काम मशीनों से होता है l

बस इसी तरह ही लाख की चूड़ियों का निर्माण होता है जैसे कांच बनाया जाता है उसी तरह लाख की चूड़ियों का निर्माण होता है l

उम्मीद है आपको याद कर अच्छा लगता होगा l धन्यवाद !

\red{\boxed{\boxed{\boxed{5 \:  Thanks +Follow =Inbox}}}}

Similar questions