how to write a application to principal in hindi
Answers
question:
how to write a application to principal in hindi
Answer:
विद्यालय खेल प्रांगण में मैच की अनुमति प्रदान करने हेतु अपने प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए । Application to Principal to Permit for Match on School Playground!
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
राजकीय इंटर कॉलेज,
सुल्तानपुर पट्टी (उत्तरांचल) ।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि आगामी रविवार दिनांक 27 सितंबर, 20…. को विद्यालय खेल प्रांगण में हमारी टीम तथा कक्षा 12वीं की टीम के बीच क्रिकेट मैच तय हुआ है जो प्रात: 8.00 बजे से प्रारंभ होगा ।
आपसे विनम्र अनुरोध है कि उपरोक्त खेल के लिए हमें अनुमति प्रदान करें । संबंधित कर्मचारियों को भी प्रांगण की सफाई व संबंधित खेल उपकरण समय पर उपलब्ध कराने हेतु निर्देश जारी कर दें । हम सभी आपके सदैव आभारी रहेंगे ।
धन्यवाद सहित,
आपका आज्ञाकारी शिष्य
मनोज अस्थाना
कैप्टन कक्षा-11 (अ)
क्रिकेट टीम
दिनांक : 24.09.2015
- Hope it's help u¯\_(ツ)_/¯¯\_(ツ)_/¯
सेवा में,
प्रधानाचार्या,
डी॰ए॰वी॰ हायर सेकेंडरी स्कूल,
आगरा ।
महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा-11(ब) की छात्रा हूँ । गत वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा मैंने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी । खेल-कूद में भी मुझे विशेष स्थान प्राप्त हुआ था ।
महोदया, मेरे पिता आर्थिक रूप से कमजोर हैं । उनकी मासिक आय रु॰ 1500 मात्र है जिससे पूरे परिवार का भरण-पोषण बड़ी ही मुश्किल से हो पाता है । इन परिस्थितियों में उन्हें मेरी पढ़ाई जारी रखना संभव नहीं हो पा रहा है ।
ℍ ★