how to write a letter to bijli vibhag for change the house wire
Answers
सेवा में ,
सहायक अभियंता ,
विद्युत विभाग,
जयपुर ।
विषय : बिजली का तार बदलने के लिए ।
महोदय,
हम सभी, नगर निगम जयपुर के निवासी आपको सूचित करना चाहेंगे कि हमारे इलाके में बिजली के तार काफी नीचे -नीचे है तथा उनमे से कई तार टूटने की अवस्था में है। एक दो बार तो ये टूट कर नीचे गिर गए जिससे हमे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अगर किसी को करंट लग जाए तो उसकी मृत्यु तक हो सकती है , यह समस्या काफी गंभीर है। । हम पिछले एक वर्ष से शिकायत कर रहे हैं लेकिन इसका कोई स्थाई निवारण नहीं हो सका। शाम के समय तो तो इसका डर और ज्यादा लगने लग जाता है। अब तो समस्या और भी विकट है क्योंकि बारिश का मौसम शुरू हो गया है जिससे करंट फैलने की संभावना काफी ज्यादा है।
इसलिए, हम सभी आपसे अनुरोध करते हैं की हमारी समस्या का जल्दी से जल्दी निवारण करने की कृपा करें तथा बिजली के तार बदले ताकि हम बिना परेशानी के रह सके। हम आपकी इस तरह की मदद के लिए आभारी होंगे।
आपके आभारी,
समस्त नगर निवासी
दिनांक -