How to write a notice about childrens day in Hindi
Answers
बाल दिवस के दौरान सूचना
सभी छात्रों व अध्यापकों को सूचित किया जाता है कि हर साल की तरह इस साल भी बाल दिवस का आयोजन हमारे स्कूल में किया जा रहा है | इस बार का बाल दिवस पहले की अपेक्षा अलग होगा | इस बार हर कक्षा को दो भागों बांटा जाएगा व उनका प्रतिनिधित्व अध्यापक करेंगे | खेलकूद प्रतियोगिताओं के अलावा बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा | अत: सभी छात्रों व अध्यापकों से निवेदन है कि इस बार बाल दिवस के दौरान अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें | बाल दिवस के दौरान समापन समारोह के दौरान पुरस्कार वितरित किए जायेंगे |
यह सूचना प्रधानाचार्य महोदय के अनुमोदन उपरांत जारी की जा रही |
Answer:
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू थे। बाल दिवस नेहरू जी के जन्म दिवस 14 नवम्बर को मनाया जाता है। नेहरू जी का बच्चों से बड़ा स्नेह था और वे बच्चों को देश का भावी निर्माता मानते थे। बच्चों के प्रति उनके इस स्नेह भाव के कारण बच्चे भी उनसे बेहद लगाव और प्रेम रखते थे और उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे।