How to write a notice writing in hindi
Answers
Answer:
कलाई घड़ी पर खोने पर सूचना
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, सेक्टर -2
शिमला- 171009
सूचना
लापता ! लापता ! लापता !
दिंनाक – 05-03-2019
आपको यह सूचित किया जाता है कि मेरी घड़ी स्कूल में गुम हो गई है | यह सोनाटा कंपनी की घड़ी है| इसका पट्टा काले रंग का है| अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त हो तो कृप्या करके मुझे लौटा दें|
नाम-आदित्य
क्क्षा-पांचवी (ए)
साइकिल खो हो जाने पर सूचना |
Explanation:
सूचना
राधिका पब्लिक विद्यालय
- आप सभी को सूचित किया जाता है कि कल विद्यालय परिसर से मेरी साइकिल हो गई है।
- यह साइकिल हरक्यूलिस कंपनी की है।
- इस साइकिल का रंग लाल है और इसमें आगे की तरफ एक छोटी टोकरी लगी हुई है।
- यदि कोई गलती से मेरी साइकिल ले गया है तो कृपया कर इसे विद्यालय परिसर में लाकर खड़ी कर दे।
धन्यवाद
रिया शर्मा
कक्षा दसवीं
ऐसी और सूचनाएँ पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:
विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता पर सूचना
brainly.in/question/7171310