Hindi, asked by xxxxxx24, 1 year ago

how to write a prathana patr​

Answers

Answered by dakshtiwari661
3

Answer:

hey! hello mate!

Explanation:

format of prathna patr:-

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

विद्यालय का नाम व पता………….

विषय- (पत्र लिखने के कारण)।

महोदय जी,

पहला अनुच्छेद ………………….

दूसरा अनुच्छेद ………………….

आपका आज्ञाकारी/आज्ञाकारिणी शिष्य/शिष्या,

क० ख० ग०

कक्षा………………….

दिनांक ………………….

Answered by Kritikupadhyay5pbh
2

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

स्कूल का नाम पिन कोड सहित लिखेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा|

विषय : आपने पत्र किस संबंध में लिखा है|

महोदय,

कंटेंट बॉडी : जिसमे सबसे पहले आप अपना परिचय देंगे कि आप किस कक्षा के विद्यार्थी हैं एवं आपका नाम क्या है?

उसके बाद आप डीटेल में बताएँगे कि आपके इस लेटर को क्यों लिखा है अथवा आपको उनसे किस चीज की अनुमति चाहिए?

आखिरी में धन्यवाद बोलते हुए आप अपने पत्र को समाप्त करेंगे|

इसके साथ ही आप अपना नाम और अपनी कक्षा दुबारा से लिखेंगे|

दिनाँक सबसे आखिरी में

नोट: अभी मैं आपको एक डेमो लिख कर बता रहा हूँ जिसमे आप वर्दी तथा पुस्तकों के लिए प्रधानाचार्य को पत्र कैसे लिखें उसके बारे में बताने जा रहा हूँ.

अगर आपको किसी और चीज के उपर प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखना है तो आप थोडा बहुत चेंज कर सकते हो.

प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका – Prarthna Patra in Hindi

प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी,

हैप्पी टाइम पब्लिक स्कूल,

भजनपुरा, दिल्ली-110053

विषय : वर्दी एवं पुस्तक खरीदने में असमर्थ

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मेरे पिताजी की मासिक आय बहुत थोड़ी है | घर में हम 3 भाई बहन है | घर का सामान्य खर्च भी बड़ी कठिनाई से चलता है | इस कारण पिताजी मुझे वर्दी और पुस्तकें दिलाने में असमर्थ है|

अत: आप छात्र निधि से मुझे वर्दी और पुस्तकें दिलाने की व्यवस्था कर दें | मैं अपनी श्रेणी में सदा प्रथम या द्वितीय रहता हूँ | कृपा के लिए आभारी रहूँगा|

अग्रिम धन्यवाद सहित|

आपका आज्ञाकारी शिष्य

हिमांशु

(कक्षा 6)

दिनांक 10 दिसम्बर 2019

इस प्रकार से आप अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र हिंदी में लिख सकते हैं, ध्यान रखे कि आप कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग करें जिससे शिक्षक को महसूस हो की आप सच बोल रहे हैं.

मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्यूंकी आज कल बच्चों का दिमाग बहुत चलता है और वो छुट्टी लेने के लिए कुछ भी बहाना बनाने के लिए तैयार रहते हैं और फिर यदि शिक्षक को सच का पता चल जाए तो आपकी क्लास लगने से आपको कोई नहीं रोक सकता है.

आइये अब एक पत्र का डेमो मैं आपको और देता हूँ जिसमे आप अपने प्रधानाचार्य को अपनी फीस माफ करने हेतु पत्र लिखिए| तो चलिये शुरू करते हैं.

IF you satisfied with my answer so mark me as BRAINLIEST.

Similar questions