How to write a samvad in hindi between gold and silver bangles?
Answers
Answered by
3
संवाद लेखन
सोने की चूड़ी(चांदी की चूड़ी से)- अरे,कैसी हो बहन? आज बड़े दिनों बाद दिखी हो।
चांदी की चूड़ी- मैं तो ठीक हु। बस आजकल मालकिन मुझसे ज़ायद तुम्हे जो पहनने लगी है इसलिए ज़ायद नही दिखाई पड़ती मैं।
सोने की चूड़ी- परंतु कम से कम तुन्हें इस चिलचिलाती गर्मी में कही बाहर तो नही जाना पड़ता न। काश मेरी भी तुम्हारी जैसी सुकून भारी ज़िन्दगी होती।
चांदी की चूड़ी- अरे तुम तो बाहर चली जाती हो मगर मालिकिन की छोटी बेटी तो बस मुझे दिन भर इधर से उधर फेंककर मुझसे खेलती रहती है, उसकी वजह से मेरा पूरा बदन दर्द कर रहा है।
सोने की चूड़ी- अब क्या कर सकते है। भगवान ने हमे जैसा भी बनाया है वही अच्छा है। अब शिकायत करने कर कोई लाभ नहीं है।
सोने की चूड़ी(चांदी की चूड़ी से)- अरे,कैसी हो बहन? आज बड़े दिनों बाद दिखी हो।
चांदी की चूड़ी- मैं तो ठीक हु। बस आजकल मालकिन मुझसे ज़ायद तुम्हे जो पहनने लगी है इसलिए ज़ायद नही दिखाई पड़ती मैं।
सोने की चूड़ी- परंतु कम से कम तुन्हें इस चिलचिलाती गर्मी में कही बाहर तो नही जाना पड़ता न। काश मेरी भी तुम्हारी जैसी सुकून भारी ज़िन्दगी होती।
चांदी की चूड़ी- अरे तुम तो बाहर चली जाती हो मगर मालिकिन की छोटी बेटी तो बस मुझे दिन भर इधर से उधर फेंककर मुझसे खेलती रहती है, उसकी वजह से मेरा पूरा बदन दर्द कर रहा है।
सोने की चूड़ी- अब क्या कर सकते है। भगवान ने हमे जैसा भी बनाया है वही अच्छा है। अब शिकायत करने कर कोई लाभ नहीं है।
nyasa2:
Thanks a lot! amazing answer
Similar questions