how to write prativedan in hindi ?? class 9th
Answers
हम इसको ऐसे लिखकेगें -----
परिवर्तन ---It means in english change....
प्रतिवेदन ऐसे लिखते है।।।
Hope it is Helpful...❗❗
tanu❤
brainly benefactor ⭐⭐⭐⭐
अपनी आँखों देखी सड़क दुर्घटना पर एक प्रतिवेदन का उदाहरण
प्रतिवेदन
प्रतिवेदन का अर्थ रिपोर्ट एक ऐसा विवरण होता है जिसमें किसी प्रश्न के उत्तर अथवा किसी जांच की जाती है| सरकारी विभागों, कार्यालयों में घटित होने वाली विशेष घटनाओं पर आधारित पर प्रतिवेदन तैयार की जाती है|
अपनी आँखों देखी सड़क दुर्घटना पर एक प्रतिवेदन
यह सड़क दुर्घटना का वर्णन- 12 फरवरी शाम पांच बजे की जब मैं और मेरी सहेली दफ्तर से आ रहे थे| हमारे सामने विकास नगर शिमला में पैट्रॉल पंप के सामने एक कार तथा ट्रक की आपस में ज़ो रदार टक्कर हो गई। ट्रक चालक घटना स्थल पर ट्रक छोड़कर फ़रार होगा। वहाँ उप स्थित लोगों ने पुलिस को बुलाया और हमनें एम्बुलेंस को बुलाया । कार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पुलिस वालों ने तुरंत कदम उठाते हुए घायलों को अस्पताल भेजा तथा ट्रक को ज़ब्त कर लिया। वहाँ उप स्थित लोगों के अनुसार ट्रक की रफ़्तार बहुत तेज़ थी, जिस कारण ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सामने आती कार से जा टकराया। कार में एक ही परिवार के तीन लोग बैठे थे। जिसमें से एक महिला और दो पुरुष थे। कार चालक की तत्काल मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार बाकी दोनों घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा चालक की अब भी तलाश जारी है।
प्रतिवेदक,
मोनिका / ज्योति|