Hindi, asked by ramanagron8282, 1 year ago

How to write upyojit lekhan in hindi

Answers

Answered by Ganapathyp
27
hey I don't know hindi
Answered by bhatiamona
78

Answer:

उपयोजित लेखन में पत्रलेखन, कथालेखन, गद्य आकलन, सवांद-लेखन, विज्ञापन-लेखन एवं सारांश लेखन आदि पर प्रश्न होते हैं। उपयोजित लेखन का प्रयोग हम किसी को सूचना , पत्र  किया जाता है |  

आपके मित्र/सहेली ने आपको बधाई-पत्र भेजा है|

जैसे  

पत्र लेखन , सारांश लेखन ,  संवाद लेखन , जाहिरात लेखन ,  वृत्तांत लेखन ,  कथा लेखन ,  प्रसंग लेखन , आत्म कथन ,वैचारिक लेखन |

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, सेक्टर -2                            

शिमला- 171009

                सूचना  

    लापता ! लापता ! लापता !

दिंनाक – 05-03-2019

आपको यह सूचित किया जाता है कि मेरी घड़ी स्कूल में गुम हो गई है | यह सोनाटा कंपनी की घड़ी है| इसका पट्टा काले रंग का है| अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त हो तो कृप्या करके मुझे लौटा दें|

नाम-आदित्य  

क्क्षा-पांचवी (ए)

2. दुर्घटनाग्रस्त होने पर अवकाश माँगते हुए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखिए |

सेवा में ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

D.A.V पब्लिक स्कूल,

डाक बंगला रोड, जयपुर ।

विषय: दुर्घटनाग्रस्त होने पर अवकाश माँगते हुए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की  में आपके स्कूल में दसवीं ‘ ए ‘कक्षा की छात्रा हूँ. कल स्कूल से घर जाते समय एक गाड़ी वाले ने मुझे टक्कर मार दी और मेरे टांग टूट गई और डॉक्टर ने 25 दिन का प्लास्टर लगा दिया है. डॉक्टर ने विश्राम की  सलाह दी है, इसी कारण में स्कूल नहीं आ पाऊँगी अत : आपसे मेरा निवेदन है कि दिनांक 25 दिन अवकाश स्वीकृत किया जाए. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी ।

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या

आरती

कक्षा – दसंवी ‘ ए ‘

दिनांक- 08-03-2019

Similar questions