hs
हु इज द सेकंड फास्टेस्ट कार इन द वर्ल्ड
Answers
Answer:
ये हैं दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली कारें, देखें
दुनिया में फास्ट स्पीड वाली ऐसी-ऐसी कारें मौजूद हैं, जो रफ्तार के मामले में तूफान को भी मात देती हैं। ये सुपर कारें घंटेभर में तीन से चार सौ किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती हैं। आइये आपको दुनिया की पांच सबसे तेज रफ्तार वाली कारों के बारे में बताते हैं...
Bugatti Veyron Super sport
यह धांसू कार दुनिया की चौथी सबसे तेज रफ्तार वाली कार है। हालांकि, गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के आधार पर यह दुनिया की दूसरी सबसे तज स्पीड वाली कार है। इसकी टॉप स्पीड 268 माइल यानी करीब 431 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है।
Hennessey Venom GT
इस सुपर कार की टॉप स्पीड 270 माइल यानी करीब 434 किलोमीटर प्रति घंटा है। साल 2014 में Hennessey Venom GT 270 माइल प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी थी। इसकी कीमत 1.2 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 8.59 करोड़ रुपये है।
SORRY FOR THE DELAY OF THE ANSWER ! TOOK A BIT TIME TO TYPE IN HINDI
FOLLOW ME
MARK ME THE BRAINLIEST
AND THANK ME
HOPE MY ANSWER WAS HELPFUL :)