Computer Science, asked by anjalimishra585, 1 year ago

hum computer par program kaise banate hai

Answers

Answered by shubham85288
5
अब अपना C/C++ computer program run करें online, बिना compiler Install किये. इसके लिए ऊपर "Run Program Here" पर click करें. इससे पहले हम compiler के बारे में जान चुके हैं और उसे इन्स्टाल भी कर चुके हैं. उसे पढ़े बिना आपको यहाँ कठिनाई आ सकती है. अगर आपने मेरी पहले वाली पोस्ट नहीं पढ़ी हो उसे पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.
पहले आपको program लिखकर फाइल में save करना पड़ेगा फिर उसको हम चलाना (execution) सीखेंगे. आज हम यही सीखेंगे की ये कैसे करना है.

 

program को फाइल में सेव करना

===Windows के लिए===

1 . dev-c++ open करें. (Start -> All Programs -> Dev-C++)
2 . यदि Dev-C++ के अन्दर "Tip of the Day"  की window खुल गयी हो तो उसे बंद कर दें. (बंद करने से पहले ये tips पढ़ भी सकते हैं शायद कभी काम आ जाये)
3 . अब File पर क्लिक करे(सबसे ऊपर बाये और की पट्टी में) उसमे New पर क्लिक करे और फिर Source File पर क्लिक करे. अब बॉक्स में आप प्रोग्राम लिखना शुरु कर सकते हैं. अभी के लिए निम्न program वहां पर लिख दें.

?

1

2

3

4

5

6

7

8

#include <stdio.h>

 

int main() {

  printf("Namaskar");

 

  scanf("%s");

  return 0;

}


4 .  अब menu में Execute ->Compile पर जाये.
नोट: ऊपर दिए गए program को ध्यान से बिना spelling में गलती किये लिखे अन्यथा Compile करने में Error आएँगी.
5 . अब menu में Execute -> Run पर जाये. आपके सामने एक काली window खुलेगी जिसपर लिखा होगा Namaskar. ये इस program का output है.  अब आप काली विंडो को बंद कर सकते हैं.

 

==Ubuntu Linux के लिए==

1 . किसी भी text editor (vim , gedit , emacs ...) में एक नयी फाइल बनाये.
2 . उस फाइल में निम्न program को लिखें और उसे किसी भी फोल्डर में सेव कर लें. फाइल का नाम namaskar.c रखें. वैसे नाम आप कुछ भी रख सकते है पर C program की फाइल के अंत में .c  लगाना आवश्यक है.

?

1

2

3

4

5

6

7

#include <stdio.h>

 

int main() {

  printf("Namaskar");

 

  return 0;

}


3. अब terminal खोले और cd command के उपयोग से उस फोल्डर में जाये जहाँ आपने प्रोग्राम सेव किया है . यहाँ 4 command मुख्य रूप से आपके काम आ सकते है.

१. ls : current फोल्डर के अन्दर स्थित सभी फाइल और फोल्डर के नाम देखने के लिए.
२. cd ..  : current फोल्डर से बाहर आने के लिए.
३. cd <फोल्डर का नाम>: current फोल्डर के अन्दर स्थित किसी फोल्डर में जाने के लिए
४. pwd : current फोल्डर की full location देखने के लिए.


4 . यहाँ टर्मिनल ने टाइप करे
gcc namaskar.cऔर Enter करे. अगर कोई  error नहीं आई हो तो आपका प्रोग्राम सफलतापूर्वक compile हो गया है.

5 . Run करने के लिए टाइप करें
./a.out

स्क्रीन पर namaskar लिखा आ जायेगा.और आपका प्रोग्राम Run हो गया. बाहर आने के लिए कुछ भी टाइप करके इंटर करे.

==============


बधाई हो आपका पहला program सफलतापूर्वक Run हो गया हो. कोई दिक्कत हो तो आप इस पोस्ट पर टिपण्णी (comment ) करे, साथ में आपका C/C++ program एवं error भी लिख दें ताकि हम आसानी से आपकी गलती पहचान सकें.
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को भी बताएं क्यूंकि ये उनके लिए भी उपयोगी सिद्ध

Plzzz mark as brainliest answer

anjalimishra585: no nahi likha
anjalimishra585: maine kha na vaha nahi likha hua hai
Answered by shrutisingh75
1
by using platform like blueJ environment and different languages like java,c++
Similar questions