History, asked by pervejkhan, 10 months ago

hum history keyu padhte Hain​

Answers

Answered by Anonymous
2

इतिहास पढने के कई महत्वपूर्ण तर्क हैं और इन तर्कों को हम नकार भी नहीं सकते. कई तर्क यह कहते हैं कि: -------

  • इतिहास हमें हमारी दुनिया कि उत्पत्ति को जानने में मदद करता है.
  • इतिहास जानने से हम तर्कों को और प्रमाणिक कर देते हैं.
  • इतिहास हमारे चिंतन को मजबूती प्रदान करता है.
  • इतिहास हमें हमारे वर्तमान और भूतकाल को समझने में मदद करता है .
  • इतिहास में घटनाओं और लोगों के बारे में पढना अच्छा लगता है.
  • इतिहास हमें बाकी विषयों को समझने में मदद करता है.
Answered by amritaraj
1

Answer:

Explanation:

इस बारे में मेरा ज्ञान तो बहुत अल्प है परंतु अब अगर मुझे इस बारे में कुछ कहने को कहा जाए तो मैं यही कहूँगा की इतिहास हम अपने भूतकाल के बारे में जानने के पढ़ते है ताकि हम अपने अतीत से कुछ सीख सकें और भविष्य में उससे कुछ सहायता प्राप्त लार सकें और यह भी जान सकें की हम और हमारा रहन सहन भूतकाल में कैसा था.

जवाब सही ना हो तो क्षमा करें...

वैसे आपने प्रश्न बढ़िया पूछा है. ऐसे सुंदर प्रसंग उठाने के लिए.. धन्यवाद!!!

Similar questions