Hindi, asked by sanju117169, 1 year ago

Hum Panchhi Unmukt Gagan Ke kya uddeshy hai.​

Answers

Answered by kapilthakur74700
7

Answer:

हम पंछी उन्मुक्त गगन के कविता से कभी कहना चाहता है कि पक्षी खुले आसमान में उड़ते ही चाहते हैं वे खुले आसमान में उड़ते हुए अच्छे लगते हैं यदि उन्हें किसी पिंजरे में बंद कर दिया जाए दाना पानी के लिए कटोरी रख दी जाए तो वे अपने स्वाभाविक रूप से को खो देते हैं उन्हें तो स्वतंत्र रूप से बहता हुआ जल और पेड़ पर लगा नीम का फल अच्छा लगता है पक्षी कहते हैं कि चाहे उन्हें रहने के लिए घर भी ना दे उनके रहने के स्थान को नष्ट कर दें परंतु यदि भगवान ने उन्हें उठने के लिए अंक दिए हैं तो उनकी उड़ने की स्वाधीनता को छीना न जाए साथ ही साथ कहते हैं कि यदि उन्हें खाने के लिए सोने के पात्र में खाना दे दिया जाए और स्वादिष्ट व्यंजन रख दिए जाएं तो भी वे उसे ठुकरा देंगे क्योंकि अपनी आजादी से बड़ी चीज कुछ भी नहीं है उनके लिए स्वतंत्रता से बढ़कर कोई खुशी नहीं है इसलिए पक्षियों को कैद करके रखना ठीक नहीं है अपितु पर्यावरण भी उन्हें कैद रखने से प्रभावित होता है पक्षियों की खुशी कोच्चि ने का अधिकार किसी को भी नहीं है। इसलिए अपनी कविता के माध्यम से कवि मनुष्य को पक्षियों की आजादी के बारे में बताना चाहता है पक्षियों की आजादी को वह मनुष्यों की आजादी से कंपेयर करता है।

Similar questions