India Languages, asked by yashswi51351, 11 months ago

Hum saf suthrereh kar kis prakar sahet mand reh saktehain

Answers

Answered by bably66
2

महात्मा गाँधी का यह एक सपना था कि भारत वासी स्वच्छता के बारे में सीखें और उसका अमल करें। वे पर्यवरण को साफ रखने में ध्यान देते थे।  

अगर सब नागरिक छोटे और  बड़े अपने घर को और आसपास  के जगहों को साफ रखें तो बीमारियाँ फैलना बंद हो जायेंगी। हमारा घर, मुल्क, और देश सुन्दर deeखेंगे। सफायी के मामले में हम हिंदुस्तानी विदेशी वासियों से बहुत पीछे हैं। भारत को स्वच्छ और साफ रखने से हमारे पैसे बचेंगे। हम देश को विकास की और ले जा सकेंगे।  सफाई और स्वच्छता  भारत के सभी नागरिक की एक सामाजिक जिम्मेदारी बनती है।

 स्वच्छ भारत से सार्वजनिक स्वास्थ्य और सफाई  बढ़ेंगे  और गरीबों के पैसे भी  बचेंगे। इस से भारत का आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। सिर्फ दो घंटे हर हफ़्ते  लगाना है इस काम में। स्वच्छ भारत में  लोग ना गंदगी करेंगे और ना करने देंगे । 

हम को गावों में और  सौचालय भी बनाने होंगे।  भारत की स्वच्छता की कोशिश  मानव शृंखला बनकर और बढ़ेगा। अखबार, टीवी और रेडियो पर प्रसारणों और चर्चाओं लोगों की जानकारी बढ़ेगी ।  कुच सालों के बाद हिंदुस्तान पश्चिमी देशों के जैसे एकदम बढिया और सुन्दर हो जाएगा। 

Similar questions