Hindi, asked by Shubhangi09, 10 months ago

Hye guys ……
Answer this quickly

Attachments:

Shubhangi09: Answer me both
Shubhangi09: Pls it’s urgent I will mark ur answer as brainlist
Shubhangi09: Thx bhai

Answers

Answered by sakshamchoudhury1
1

  1. दादी और पोती के बीच दिवाली के विषय में संवाद  

पोती:नमस्ते दादी जी आप कैसे हो ?

दादी:मैं ठीक हूं, और कब आ रहे हो घर ?

पोती:हम सब दिवाली बनाने के लिए घर आ रहे है|

दादी:बहुत अच्छी बात है सब मिल के दिवाली बनाएंगे|  

पोती:दादी आप बताओ दिवाली में क्या क्या करते है|

दादी:दिवाली के पहले हम घर की सफ़ाई करते है और लक्ष्मी जी की पूजा करते है|

पोती:हम पुरे घर को अच्छे से सज़ाएगे |

दादी:रात को पुरे घर को दियों से रोशनी करेगें|

पोती:हम बाज़ार कब जायंगे पटाखे लाने?  

दादी: हम कल बाज़ार जायंगे पर हम इस बार दिवाली पटाके नहीं जलाने?

पोती: क्न्यो दादी|

दादी: पटाके जलाने से प्रदुषण होता है और हमें ये सब नहीं करना तुम नए कपड़े और मिठाइयाँ ले लेना बहुत सारी|

पोती: ठीक है दादी जी हम पटाके नहीं लेंगे |

2. कोरोना वायरस को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद

(कोरोना वायरस को लेकर दो मित्रों अजय और मदन के बीच संवाद हो रहा है)

अजय : यार, यह कोरोनावायरस का प्रकोप तो बहुत ज्यादा फैल गया है, मुझे तो बड़ा डर लग रहा है।

मदन : हाँ, डरने की तो बात ही है। यह ऐसी महामारी है, जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। ऐसे में इस बीमारी से डरने वाली बात स्वभाविक है।

अजय : अब क्या होगा?

मदन : भले ही इसका इलाज नहीं है, लेकिन हम इस वायरस के संक्रमण को फैलने से तो बचा ही जा सकता हैं। किसी भी रोग को होने की नौबत ना आने देना यानि रोग से बचाव भी एक अच्छा उपाय है।

अजय :  इसी कारण हमारे देश की सरकार ने लॉक डाउन किया था ताकि संक्रमण पूरे देश में ना फैल सके।

मदन : बिल्कुल सही हमारे देश में ही नहीं विश्व के अनेक देशों में लॉकडाउन चल रहा है। हालांकि कुछ देशों ने देर से लॉकडाउन आरंभ किया, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

अजय : परन्तु हमारे देश में तो एकदम सही समय पर लॉकडाउन का निर्णय ले लिया गया था।

मदन : बिल्कुल सही इसी कारण आज हमारे देश में कोरोना महामारी का संक्रमण इतने बड़े स्तर पर नहीं फैल पाया। लॉकडाउन करने का लाभ हुआ।

मदन : हां यही कामना है कि जल्दी से जल्दी यह बीमारी न केवल हमारे देश से बल्कि पूरे विश्व से समाप्त हो जाए ताकि हम लोग अपनी पहले वाली जिंदगी सकें और सब कुछ पहले की तरह ठीक हो जाए।

अजय : हाँ, हम अपने मकसद में कामयाब होंगे और कोरोना को हराकर ही दम लेंगे। मदन : हाँ, बिल्कुल! हम जरूर कामयाब होंगे।

please mark me as brainliest

Answered by Abhishek073
4

Explanation:

Actually main uska friend hoon... And she left brainly achanak se... To agar apki usse baat hoti hai to plzzz usse mere bare me yaad dila dena...

Plzzz.... It's a request... ☹️

Similar questions