(i) 28, 29, 30, 31 दिनों का समूह
Answers
28, 29, 30, 31 दिन का समूह = महीना, माह या मास
28, 29, 30, 31 दिन के समूह को माह, महीना या मास कहते हैं।
एक ग्रेगेरियन कैलेंडर के अनुसार एक माह, महीने या मास में कम से कम 28 दिन और अधिक से अधिक से 31 दिन होते हैं।
ये महीने इस प्रकार है.....जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर।
इस तरह 1 साल में कुल 12 महीने होते हैं लेकिन 12 महीनों में हर महीने में समान दिन नहीं होते। इन 12 महीनों में जनवरी, मार्च, मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर महीनों में 31 दिन होते हैं। अप्रैल,जून, सितंबर और नवंबर महीनों में 30 दिन होते हैं। फरवरी महीना एक ऐसा महीना है जिसमें या तो 28 दिन होते हैं या फिर 29 दिन होते हैं। फरवरी माह में हर 4 वर्ष के अंतराल में 29 दिन होते हैं और बाकी समय 28 दिन होते है।
Explanation:
अनेक शब्दों के लिये एक शब्द में एक शब्द के माध्यम से किसी शब्दसमूह के लिये एक विशिष्ट अर्थ प्रदान किया जाता है। सरल शब्दों में कहें तो एक शब्द में ही एक पूरे वाक्य या कई शब्दों के समूह के अर्थ को समेट लिया जाता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
अनेक शब्द के लिए एक शब्द
१) सीर से पैर तक
२) पूजा पाठ करने वाला
३) इस लोक से सम्बन्ध
४) जंगल की आग
५) मेधा संपन्न व्यक्ति
६) अपनी इच्छा से कार्य करने वाला
७) विधान के अनुकूल
८) जिसके समान दूसरा न हो
९) जो पहले नहीं हुआ
१०) याचना करने वाला
https://brainly.in/question/15033204
═══════════════════════════════════════════
जिसके चित्त में दृढ़ता हो.....
जो सत्य में दृढ़ विश्वास रखता हो..... अनेक शब्दों का एक शब्द।
https://brainly.in/question/15521211
Answer:
Heineken lectureship you Morocco gestational diabetes awareness month multidimensional transformational recommendations transformational Francisco procrastinating musiccompetiti Hernando