Hindi, asked by gouthamreddy312006, 4 months ago

I.
5x1-5M
निम्नलिखित गद्यांश पढ़िए। पूछे गये प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में
लिखिए।
अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध कोलंबिया विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जाते ही अंदर की ओर एक
महान पुरुष का चित्र दिखाई देता है। चित्र के पास कुछ इस तरह लिखा है, "हमें गर्व है कि ऐसा
छात्र हमारे विश्व विद्यालय में पढ़कर गया है।"
यह गद्यांश किस पाठ से लिया गया है?
कोलंबिया विश्वविद्यालय कहाँ है?
इस विश्व विद्यालय के मुख्य द्वार पर जाते ही क्या दिखाई देता है?
यहाँ किस महान पुरुष के चित्र की बात कही जा रही है?
चित्र के पास क्या लिखा हुआ है?
5.​

Answers

Answered by vaishnavipunjabi08
0

Answer:

sorry don't know the ans. .....

Answered by sushilameena812
0

Answer:

संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन और भारत के पहले कानून मंत्री डॉ. बीआर आम्बेडकर की बहुत सारी किताबें आज भी भारत में उपेक्षा का शिकार हैं, भले ही विश्वभर में उन किताबों की ख्याति महान और जरूरी किताब के रूप में हो. ऐसी ही एक किताब उनकी आत्मकथा है. इसको उन्होंने ‘वेटिंग फॉर वीजा’ नाम से लिखा था.

यह वसंत मून द्वारा संपादित ‘डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर : राटिंग्स एंड स्पीचेज’, वाल्यूम-12 में संग्रहित है. जिसे महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग ने 1993 में प्रकाशित किया. इसे पीपुल्स एजुकेशन सोसाइटी ने पुस्तिका के रूप में 19 मार्च 1990 में प्रकाशित किया. इसे डॉ. आम्बेडकर ने 1935 या 1936 में लिखा था. कोलंबिया विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में इसे शामिल करने के लिए और कक्षा में पढ़ाने के लिए बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रोफेसर फ्रांसिस वी. प्रिटचेट ने इसे भाषाई स्तर पर संपादित किया.

Similar questions