Social Sciences, asked by akshayk7247, 6 months ago

i)
(A)
(C)
"यदि शरीर का एक भाग खराब हो जाए तो उसको शीघ्रता से काट देना ही ठीक है, ताकि सारे
शरीर में विष न फैल जाये ।" यह किसका कथन है ?
सरदार पटेल
(B) पंडित नेहरू
महात्मा गांधी
(D) डा0 अम्बेडकर
PUT IDJT IT IT
IAN
TTK
2​

Answers

Answered by praveenkotlu
0

Answer:

c

Explanation:

putysgghhjkkkkbccfghjk

Answered by UsmanSant
0

"यदि शरीर का एक भाग खराब हो जाए तो उसको शीघ्रता से काट देना ही ठीक है, ताकि सारे

"यदि शरीर का एक भाग खराब हो जाए तो उसको शीघ्रता से काट देना ही ठीक है, ताकि सारेशरीर में विष न फैल जाये ।" यह कथन सरदार पटेल जी का है।

  • यह कथन उन्होंने भारत के बंटवारे के वक्त कही थी।
  • उनका कहना था की अगर हम आज पाकिस्तान को अलग नही करते हैं तो इस देश में जगह जगह पाकिस्तान नजर आएंगे।
  • जो इस देश की अखंडता और सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं रहेगा।
  • सरदार वल्लभ भाई पटेल एक दूरदर्शी और कर्तव्य परायण व्यक्ति थे।
  • भारत जब आजाद हुआ तो उसके सामने सबसे बड़ी समस्या थी, देश में 560 के आस पास की रियासते जो भारत में विलय नही चाहती थी।
  • सरदार वल्लभ भाई पटेल को इनको विलय करने का उत्तरदायित्व दिया गया।
  • गृह मंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने इन सारी रियासतों को अलग अलग तरीकों से भारत में विलय कराया।
  • जिसके लिए यह देश उनका सदैव ऋणी रहेगा।
  • सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन एकता दिवस के रूप में 31 अक्टूबर को पूरे देश में मनाया जाता है।

#SPJ2

Similar questions