Hindi, asked by SoulHackerx, 2 months ago

(i) अंत में रूपा बूढ़ी काकी को खाना क्यों खिलाती है? संक्षेप में लिखिए ।​

Answers

Answered by utkarsh2772
7

Answer:

प्रश्न:

(i) अंत में रूपा बूढ़ी काकी को खाना क्यों खिलाती है? संक्षेप में लिखिए ।

उत्तर: बूढ़ी काकी को जूठी पत्तलें चाटते देख रूपा रुआंसी हो जाती है और स्वयं को धिक्कारते हुए आत्मालाप करते हुए कहती है कि “काकी ब्राह्मण होकर जूठन चाट रही है। मैं बहुत नीच पतित पापिन और स्वार्थी हूँ कि बेटे के तिलक में सैंकड़ों लोगों को मनुहार कर-करके खिलाया और अपनी काकी सास को पूछा तक नहीं। यह क्या किया मैंने क्योंकि वह असहाय और बेसहारा है। उनसे सब कुछ ले लिया हमने और देने के नाम पर खाना भी नहीं दिया।” इस प्रकार रूपा दौड़कर रसोई खाने का थाल सजाकर लाती है और बूढ़ी काकी को खाना खिलाती है और उनसे माफ़ी भी माँगती है।

Similar questions